Share here

*माँ ने दो बेटियों को फाँसी पर लटकाया और खुद ट्रेन के आगे कूदी*

*घटनास्थल स्थल पर एसपी सिटी पहुंचे घायल महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती*

न्यूज सबकी पसंद

गोरखपुर।गोरखनाथ थाना क्षेत्र के चक्का हुसैन पचपेड़वा मोहल्ला में शिव प्रसाद चौहान की पुत्रवधू बिंदु चौहान 30 वर्ष
मानसिक रूप से बीमार ने अपनी बेटी उम्र 5 साल और अपने देवर की पुत्री उम्र ढाई साल को अपने घर में ही फांसी लगा दी तथा उनकी मृत्यु हो जाने पर रस्सी को काटकर पलंग पर लेटा दी और स्वयं ट्रेन से कटने के लिए रेलवे क्रॉसिंग के पास चली गई ट्रेन के आगे कूद गई गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक नगर /कार्यवाहक एसएसपी अभिनव त्यागी अपने सहयोगी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह के साथ पहुंचकर घायल महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है महिला सामान्य परिवार की बताई जा रही है जिसका मानसिक ठीक नहीं रहता हैं उसी का नतीजा रहा कि अपनी 5 साल की पुत्री व देवर की ढाई साल की पुत्री की फांसी लगाकर हत्या कर अपने खुद ट्रेन के आगे खुद गई जो बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी मौत से झूल रही है धायल महिला के घर पर ससुर देवर और देवर की पत्नी है घायल महिला का पति हैदराबाद में काम करता है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *