*आस्था व सुरक्षा से हुई खिलवाड़ ,तो होगी कड़ी कार्रवाई* .. *थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा*
*दो से अधिक साउंड बजा तो डीजे चालकों पर होगी कार्यवाही*
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या
खजनी थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने कहा कि आगामी दूर्गा पूजा, दशहरा, राम लीला,भरत मिलाप आदि पर्व परंपरागत रूप से मनाया जायेगा ।शासन तथा मा.न्यायालय के आदेश अनुपालन में जुलूस में केवल दो डीजे ही बजेगी।पांडाल तथा महिलाओं की सुरक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न करने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी
यह बातें उन्होंने बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित पीस कमेटी तथा डीजे संचालकों के आयोजित बैठक में कहा।
उन्होंने कहा पांडालों के सुरक्षा व बचाव हेतु पांडाल में पानी व बालू रखें ।तथा बिजली के नंगे तार न लगाने का निर्देश दिया। सड़क पर प्रतिमाओं व पांडाल लगा कर यातायात बाधित न करें।इस दौरान नशा करने ,उत्पात मचाने वालों व पर्व पर बांधा डालने वालों तत्त्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महेश कुमार दुबे, व सभासद गण एवं पुलिस कर्मियों के अलावा प्रतिमा स्थापित करने वाले ,तथा डी जे संचालक मौजूद रहे।