Share here

*नगर पंचायत उनवल कार्यालय में धूमधाम से रैली निकालकर मनाई गई महापुरुषों की जयंती*

गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल नीलकंठ मंदिर स्थल के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर अध्यक्ष महेश कुमार दुबे ने सभासदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिषद में झाड़ू लगा कर रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया।
उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ सुथरा करना और कूड़ा साफ कर रखना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को दास्तां से मुक्त कराया, परंतु स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखना संबंधित शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगह दी है। ‌अब जबकि प्रधानमंत्री के आवाहन पर नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से समर्पित हो रहे हैं। महात्मा गांधी द्वारा देखा गया स्वच्छ भारत का सपना अब सरकार होने लगा है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने बातों और अपने कर्मों से स्वच्छ भारत के संदेश को लोगों को प्रयोग करके पूरे भारत और पूरे दुनिया में फैला दिया है। इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ता एवं सभासद गण उपस्थित रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *