*हादसे में शहीद की जवान की पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक ने दी श्रद्धांजलि*
*आर्मी के कर्नल ने शहीद की पत्नी को श्रद्धांजलि पत्र देकर किया सम्मानित*
गोरखपुर।खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के वार्ड 2 निवासी 74 आर्मड आर्मी के जवान दिवंगत LD दिवाकर यादव को थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के द्वारा मरणोपरांत जारी किया गया श्रद्धांजलि पत्र उनके निवास स्थान नगरपंचायत उनवल में शहीद दिवाकर यादव के अदम्य शौर्य पराक्रम को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर धूप अगरबत्ती जला उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया।
तद उपरांत शहीद LD दिवाकर यादव की पत्नी को विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ला और नगरपंचायत अध्यक्ष उनवल महेश कुमार दूबे के हाथों 74 आर्मी रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल सौरव अग्रवाल, उप कमान अधिकारी मेजर नरेन्द्र बेनिवाल श्रद्धांजली पत्र और 11000 रु. का चेक देकर उनके परिवार को हमेशा कोई परेशानी में साथ और हर तरीके की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
बता दे नगर पंचायत उनवल वार्ड 2 बाबू बेढ़ा मौजे के निवासी रामसांवर यादव के पुत्र दिवाकर यादव 35 वर्ष की राजस्थान के बाड़मेर में हुए एक हादसे में बिजली का करंट लगने के बाद कुएं में गिरने से मौत हो गई। दिवाकर यादव 21 जुलाई 2024 को शहीद हुए थे ये आर्मी के 74 आर्मड रेजिमेंट के एक सोल्डर थे।
आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर रेजीमेंट से जवानों व स्थानीय विधायक के द्वारा श्रद्धांजलि पत्र देकर नमन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर राजस्थान बाड़मेर के 74 बटालियन के नायक गोयल यादव,LD दीपक यादव,सिकन्दर यादव,अग्निवीर पिंकू कुमार, अग्निवीर अमन कुमार,वार्ड सभासद जयचंद्र यादव,चंद्रभान यादव,प्रकाश यादव,राम नारायण यादव,इंद्रकुमार निगम(उनवल मण्डल अध्यक्ष), जगरनाथ यादव,रामबचन यादव,राहुल तिवारी,जितेंद्र यादव,राम सजन,रविंद्र यादव,रिंकू पाण्डेय,शेषनाथ यादव,बालेश्वर यादव,संजय त्रिपाठी,जितेंद्र यादव,सुग्रीव यादव,भुवाल,दिनेश,विनय सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे ।