Share here

*ब्रह्मपुर ब्लाक को हरा भरा बनाने का है संकल्प: श्रीमती सुमन यादव ब्लाक प्रमुख भाजपा*

विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया, जिसमे पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और माँ के नाम पेड़ भी लगाये।

इसी अभियान को लेकर गोरखपुर जिला अन्तर्गत ब्रह्मपुर ब्लाक की भाजपा ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुमन यादव ने इस अभियान को दिल से लिया और लगातार 45 दिन से पौधरोपण कर रही हैं। उनका कहना है कि आगे भी पौधरोपण कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।

श्रीमती सुमन यादव का कहना है कि पार्टी द्वारा निर्धारित सभी अभियानों में उनकी बढ़-चढ़ कर सहभागिता रहती है। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत उन्होंने लगातार पौधरोपण कर ब्रह्मपुर ब्लाक को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है।
ब्लाक प्रमुख का कहना है कि प्रकृति ही जीवन का आधार है, ऐसे में हमें अपने आस पास के वातावरण को हरा भरा, शुद्ध व स्वच्छ बनाये रखने के लिये सदैव संकलित रहना चाहिए।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *