Share here

ट्रांसफार्मर के स्टे ने ली जान, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

गोला गोरखपुर। ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या

गोला थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार रात की है, गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 परनई निवासी गोविंद (24) पुत्र रमाकांत घर से बाहर निकला था। उसी दौरान वह हाईटेंशन तार और ट्रांसफॉर्मर के सहारे लगे स्टे में उतर आए करंट की चपेट में आ गया।
परिजनों के अनुसार, रात करीब एक बजे मोहल्ले की एक युवती साधना ने देखा कि गोविंद स्टे में चिपका हुआ है। उसने तत्काल मृतक के घरवालों को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और लाठी से शव को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन करंट के कारण कोई सफलता नहीं मिली। बाद में लाइनमैन को बुलाया गया, जिसने विद्युत सप्लाई बंद कर शव को स्टे से अलग करवाया गया।
गोविंद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और अपने छोटे भाई आशीष के साथ रहकर मजदूरी करता था। उसके पिता रमाकांत पिछले 10 वर्षों से बीमार चल रहे हैं। गोविंद की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग के जेई अन्नू आनंद ने बताया कि स्टे में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्युत प्रवाहित हो गया था। उन्होंने कहा कि विभाग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *