*गोरखपुर में सीआरपीएफ जवान के घर हुई लाखों की चोरी:
गोला थाना क्षेत्र के भर्रोह गांव में हुई वारदात*
गोला थाना क्षेत्र के भर्रोह गांव निवासी सीआरपीएफ जवान योगेश पासवान का घर बुधवार की रात चोरों ने खंगाल दिया
छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने नकदी समेत करीब पांच लाख के जेवरात पार कर दिए।जवान की पत्नी की तहरीर पर पुलिस तीन के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है
योगेश पासवान की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात वह खाना खाने के बाद जेठानी आशा देवी और छोटी बेटी अंतिमा से साथ घर के बरामदे में सो रही थी। जबकि बड़ी बेटी सपना दूसरे कमरे में सो रही थी देर रात करीब 11 बजे छत पर चहलकदमी की आवाज सुनकर अंदर गई तो देखा कि सीढ़ी से तीन लोग छत के रास्ते भाग रहे थे
शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तबतक चोर भाग निकले
आरोप है कि चोर उनकी अलमारी में रखे 52 हजार कैश और करीब 4.50 लाख रुपये कीमत के जेवरात चुरा ले गए