बाराबंकी में बड़ा हादसा, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से शिक्षक समेत 6 की मौत; 17 घायल।
बाराबंकी में हैदरगढ़ जा रही एक बस पर बरगद का पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में पांच शिक्षकों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया है। तेज बारिश के कारण पेड़ अचानक बस पर गिर गया जिससे बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।