Share here

*दिन में रेकी, रात में चोरी करने वाले गिरोह को दो सदस्यों को बेलीपार पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*चोरी के पैसे से खरीदते थे मादक पदार्थ,करते थे तस्करी*

न्यूज सबकी पसंद

गोरखपुर । बेलीपार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल किया है जो दिन में रेकी और रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। इस गिरोह में पांच सदस्य है जिसमे एक महिला भी शामिल है जो चोरी के समान को बेचने में सहयोग किया करती है।
वादी ने बेलीपार थाने पर 2 जुलाई को तहरीर देकर बताया कि वह 25 जून से 30 जून के दौरान गोरखपुर में रहकर अपने भाई का इलाज करा रहा था इसी दौरान चोरो द्वारा उसके मकान में घुसकर तीन सेट सोने का हार,कान का टीका, 10 से अधिक सोने की अंगूठियां ,10 से अधिक सोने की चेन 8 से अधिक कान के झुमके दो जोड़ी कंगन पीली धातु चांदी की पायल पावजेब ,करधन, बिछुआ मंगलसूत्र और 100000 नगदी चोरी करके फरार हो गई इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। सर्विसलांस की मदद से पुलिस ने गिरोह के सदस्यों तक पहुंची जिसमें सुजीत पासवान और विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का पांच व्यक्तियों का गिरोह है जो चोरी की घटना को अंजाम देते थे और मादक पदार्थों का व्यापार भी करते हैं चोरी की घटना कारित करने के लिए क्षेत्र में घूम कर दिन में रेकी और रात में चोरी करते हैं चोरी के समान बेच कर मिले रुपये से मादक पदार्थ खरीदते थे और अवैध मादक पदार्थ महिला किरन पत्नी जुगनू के सहयोग से बेचा जाता है अभियुक्तों द्वारा चोरी का समान बेचने के बाद मिले पैसे से वह अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदते हैं पुलिस ने उनके पास से 31 लाख रुपए की अनुमानित कीमत के आभूषण ,104616 रुपए नगद, 45 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी अनुमानित कीमत 4:50 लाख रुपया है और घटना में प्रयुक्त अन्य सामान व वाहन को बरामद किया गया है फिलहाल दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जहा से जेल भेज दिया जाएगा और 4 वांछित आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा । प्रेस वार्ता के दौरान एसपी साउथ जितेंद्र कुमार सीओ गोला दरवेश कुमार मौजूद रहे ।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *