*संचारी रोग नियंत्रण अभियान में रोस्टर के ग्राम पंचायतों का सहायक विकास अधिकारी (पं०) खजनी ने किया औचक निरीक्षण
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या
खजनी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 02अक्टूबर से 31अक्टूबर 2024 तक सफाई कर्मचारियों का रोस्टर लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाता है। जिसकी मानिटरिंग हेतु विकास खण्ड मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहां से प्रतिदिन पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक प्रत्येक टीम लीडर को फ़ोन कर कार्यस्थल पर करायें जा रहे कार्य की लोकेशन मांगी जा रही है। इसकी जमीनी स्तर पर हकीकत जानने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं०) श्री राजीव दूबे ने बिना किसी पूर्व सूचना के ग्राम पंचायत खुटहना व ग्राम पंचायत बहुरीपार का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान रोस्टर के दोनों ग्राम पंचायतों में 11 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जो कि निम्न है –
*ग्राम पंचायत खुटहना मे*
राजेश, हरिश्चन्द, राम ऋृषि यादव,बृजेश व उमेश सिंह तथा *ग्राम पंचायत बहुरीपार मे*
अविनाश कुमार गौतम,साधना देवी, हरिश्चन्द, उर्मिला देवी , जानकी व सुवाष चन्द इन सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण मांगी गयी है। इस दौरान संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं पाये जाने की स्थिति में एक दिवस का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया है।
औचक निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री कमलेश सिंह व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) ब्लॉक संयोजक अतुल कुमार सिंह उपस्थित रहें।