दो आटो की टक्कर में महिला का हाथ कट कर हुआ अलग,रेफर
गोला। थाना क्षेत्र के अहिरौली प्रथम गांव की संगीता यादव (40) पत्नी रामेश्वर यादव पड़ौली चौराहे से बाजार करके धनराजपुर की एक टैम्पो से घर जा रही थीं कि तभी गोला की तरफ से आ रही टैम्पो से उस टैम्पो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें संगीता यादव का दाहिना हाथ कंधे से कट कर अलग हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 6 :15 बजे धनराजपुर का एक चालक अपनी टैम्पो ले कर पड़ौली चौराहे पर खड़ा था। जिसमें पड़ौली बाजार करने आई संगीता यादव बैठ कर अपने गांव अहिरौली के लिए चली, तभी गोला की तरफ से नशे मे धूत एक टैम्पो चालक तेज गति से आ रहा था। अभी यह टैम्पो गोपलापुर मोड़ पर पहुंची ही थी कि तभी नशेड़ी टैम्पो चालक ने सामने से आ रही टैम्पो में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे संगीता यादव का दाहिना हाथ कंधे से कट कर अलग हो गया और वह बेहोश होकर सड़क के किनारे गिर पड़ी। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें सीएचसी गोला पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं नशेड़ी टैम्पो चालक दुर्घटना करने के बाद तेज गति से वहां से भाग निकला और माफी चौराहे के पास एक आईसक्रीम बेचने वाले को ठोकर मारते हुए बगल के एक गुमटी में ठोकर मार कर रुक गया। यहां गनीमत रहा कि कोई हताहत नही हुआ।सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आटो को माफी चौराहे पर पकड़ लिया। नशेड़ी आटो चालक नर्रै गांव का बताया जा रहा है।