*मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया शारदीय नवरात्र के अवसर पर फलाहार भण्डारा*
न्यूज सबकी पसंद। प्रदीप मोर्या
गोलघर कली मंदिर पर फलाहार का भण्डारा का आयोजन किया गया मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा 3 बजे से शुरू होगा आयोजन करता का नाम चंद्रशेखर सराफ अध्यक्ष, ज्योति गोयल मुख्य समन्वयक, ओम प्रकाश जलन कार्यक्रम समन्वयक, बिमल कुमार रुँगटा कोषाध्यक्ष, मनीष केडिया कार्यक्रम संयोजक, दीपक कुमार गोयल सचिव, विशेष सहयोग श्री ओम प्रकाश जालान- जालान टी एम.टी. सरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम