Share here

कुशीनगर प्यार में पागल युवक ने लगाई पेड़ में फंदा कर जीवन लीला समाप्त

न्यूज सबकी पसन्द। मोहन वर्मा

कुशीनगर जिले में बिशनपुरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग पर पाबन्दी लगाने पर नाराज युवक ने पेड से लटककर युवक ने कि आत्महत्या
कुशीनगर के विशुनपुरा थाना अन्तर्गत कोकिल पट्टी मे बीते शनिवार को दिन मे अनिल कुमार 23 पुत्र शारदा गोड की शव पेड से लटकता मिला बताया जा रहा है कि आस पास के गाव मे ही प्रेम प्रसंग चल रहा था घरवालो को पता चलने के बाद शुक्रवार को घरवालो डाटा फटकारा तो फिर शनिवार को किसी गलती पर परिजनो पिटाइ कर दी जिससे नाराज युवक ने गाव के ही अहिरौली के सुनशान जगह पर शीशम के पेड मे फन्दा लगाकर आत्महत्या कर लिया वही कार्य कर रहे लोगो ने शव को देखा तो शोर करने लगे जिससे काफी संख्या मे भीड जुट गयी लोगो ने पुलिस को सुचना दिया मौके पर पहुँची पुलिस शव को लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस सम्बन्ध में एसओ बृजेश मिश्रा ने कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने किया है आत्महत्या


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *