कुशीनगर- सोमवार 15 जून को सुभाष सन ऑफ बंका शर्मा उम्र 65 साल के लगभग हैं जिनका घर ग्राम मदनपुर नगर पालिका परिषद कसया कुशीनगर वार्ड नंबर 4 अंबेडकर नगर तहसील कसया थाना कसया जिला कुशीनगर के स्थाई निवासी हैं यह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे सुभाष शर्मा के पोते से कुछ समय पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था उसी को लेकर अमित सन ऑफ जादू अजीत सन ऑफ जादू प्रदीप सन ऑफ राम नारायण आज लोगों ने गोल बनाकर इनको खेत में मारना पीटना शुरू कर दिए जब सुभाष शर्मा ने शोर मचाया तब संजय शर्मा पंकज शर्मा रामाधार शर्मा आदि लोग बीच बचाव में आए तो उनको भीमारने पिटना लगे गाली देने लगे और झगड़ा करने लगे बीच बचाव के लिए महिलाएं भी आई उनको भी भला बुरा बोलने लगे महिलाओं का सुभाष शर्मा अपने घर के महिला का चेन छीनने का आरोप विरोधियों पर लगाए यह सारे आरोप लगाकर सुभाष शर्मा न्याय की गुहार के लिए थाना कसया प्रभारी को लिखित सूचना दिए हैं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।