🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ | “आजमगढ़ ने जिन्हें सांसद और मुख्यमंत्री बनाया, वो न एक्सप्रेसवे बना पाए न विश्वविद्यालय” CM योगी का बड़ा हमला
आजमगढ़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।
योगी ने कहा 🗣
“इस आजमगढ़ ने उन्हें सांसद और मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन न यूनिवर्सिटी बना पाए, न एक्सप्रेसवे।”
“हमने गैर-सैफई वासी को सांसद बनाया, जनता का सच्चा सम्मान किया।”
“2016 में 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे का टेंडर निकाला, लेकिन उसमें भी डकैती डालने का काम किया गया।”
“अब वही लोग ईमानदारी का दिखावा कर रहे हैं।”
“D-कंपनी से पार्टनरशिप करने वाले आज विकास की बातें कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जो अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ रखते थे।”