*योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे कार से देखा, फोटो खिंचवाई:आजमगढ़ में बोले- बेटियों की सुरक्षा पर सेंध लगाई तो यमराज का टिकट पक्का*
सीएम योगी ने शुक्रवार को आजमगढ़ से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस-वे के बीच खड़े होकर फोटो खिंचवाई। आजमगढ़ के सलारपुर में जनसभा को संबोधित किया। फिर 91.35 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण करते हुए गोरखपुर पहुंचे। सीएम ने कहा- जो बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसके लिए यमराज का टिकट रिजर्व करवा देंगे।
सीएम ने कहा- अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी है। हमारा काम वहां भी शुरू हो चुका है। हम विरासत का संरक्षण भी करेंगे और विकास भी। 2017 के पहले भर्ती आने पर चाचा और भतीजा वसूली करने के लिए निकल गए जाते थे। यानी वहां पर भी भेद होता था। बिना पैसा लिए तो भर्ती ही नहीं होती थी। लेकिन अब कोई भेदभाव नहीं है।
उन्होंने कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर पहले हमें बेवकूफ बनाया गया। वे विकास नहीं करते थे, बल्कि मुंबई की D कंपनी से साझेदारी करते थे। सुरक्षा में सेंध लगाते थे। जब कोई आतंकवादी घटना होती थी, तो बदनाम आजमगढ़ होता था।
सीएम बोले- अब हमारे नौजवानों को यूपी में ही रोजगार मिलेगा योगी ने कहा, यूपी ने विरासत और विकास का एक अद्भुत समन्वय स्थापित किया है। 2017 से पहले प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट थे, अब 16 एयरपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से चार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है।
अब हमारे नौजवानों को यूपी में ही रोजगार मिलेगा। इसके लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं। पहले आजमगढ़ के नाम से लोग डरते थे, लेकिन अब आजमगढ़ अदम्य साहस का गढ़ बन चुका है। पिछले आठ वर्षों में आजमगढ़ की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे आज से आम आदमी के लिए चालू हो गया। इससे चार जिले- गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ जुड़े हैं। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर तक गया है। इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण काम 10 फरवरी 2020 को शुरू हुआ।
पांच साल, चार महीने में यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हुआ है। इसकी लागत 7,283.28 करोड़ रुपए आई है। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में अब केवल साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए माइलस्टोन 25 किमी पर एक रेस्ट एरिया बनाया गया है।