कुशीनगर जिले में रविन्द्र नगर बुद्धा पार्क में चल रहा कुशीनगर अंडर 16 टूर्नामेंट का दूसरा मैच महाराजगंज vs तमकुही के बीच खेला गया जिसमे महराजगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29ओवरों में 152 रन पे सिमट गई जिसमें महराजगंज के ओर से बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांश मिश्रा 30 रन आदित्य वर्मा 31 रन और सत्यम सिंह 25 रन बनाए तमकुही के टीम से बैटिंग करने आए आदिल 27 और आसिफ 19 रनो का योगदान देते हुए महज 120 रन पे आल आउट हो गई मैंन ऑफ द मैच आदित्य वर्मा को दिया गया मैच के निर्देशक जनाब जहीद हुसैन कोच विराट सिंह डॉ मैनुदिन चिश्ती और अंपायर अफजल अंसारी अंशू मद्धेशिया मनीष ठाकुर भी मौजूद रहे