Share here

*एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस*

*खजनी थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद:चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम चोरी का सिलसिला जारी*

खजनी थाने में एक ऐसा दरोगा जी है जिस हल्के में जाते हैं उस हल्के में चोरियां होने लगती हैं।चोर देते हैं खुला चैलेंज चोरों को पकड़ने में पुलिस रहती है नाकाम सूत्रों के अनुसार जनता का कहना है इन्हीं के ही हल्के में क्यों चोरी होती है बार-बार यह सोचने वाला विषय है

खजनी कस्बे में स्थित कपड़ा व्यवसायी हरिनारायण शर्मा के घर में चोरों ने नगद व ज्वेलरी पर किया हाथ साफ चोरी की घटनाओं से जनता भयभीत।
सतीश शर्मा ने बताया की रात में लगभग 12 से तीन के बीच में छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने तीन लाख पंचासी हजार रुपया नगद और तिजोरी में रखा हुआ सोने की ज्वेलरी एक हार, चार सोने का कंगन एक अंगूठी जिसकी कीमत लगभग ₹6 लाख है।जो एक छोटे तिजोरी में रखा हुआ था चोर ले जाकर उसे घर के बाहर खेत में पैसा और गहने निकालकर छोड़ दिए थे सुबह होने के बाद घर का माहौल देखकर घर के सभी परिवार के लोग हैरान हो गए तत्काल खजनी पुलिस की सूचना दिया गया मौके पर क्षेत्राधिकार खजनी व थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचकर जाच किए
खजनी थाना क्षेत्र में लगभग तीन माह में लगभग एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है।चोरों का गढ़ बनता जा रहा खजनी थाना क्षेत्र,सबसे ज्यादा चोरियां इसी हल्का नंबर चार में हो रही है। एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस लगातार हो रही चोरियों के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
क्षेत्राधिकार खजनी उदय प्रताप सिंह ने बताया चोरी के घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा
थाना अध्यक्ष सदानंद सिंह ने बताया सतीश शर्मा के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच कि जल्दी खुलासा किया जाएगा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *