Share here

नवरात्र पर्व पर फूड विभाग की टीम ने चलाया विशेष अभियान

*फूड विभाग की टीम ने नवरात्र में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की मौके पर ही की जांच*

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नवरात्रि पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित फलाहार और अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध होने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा गोरखपुर नगर के कई क्षेत्रों में विशेष छापामार अभियान चलाया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि नवरात्र पर्व की दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज देवरिया रोड, तारामंडल, बुद्ध विहार तथा मेडिकल रोड पर कई प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई तथा कुट्टू आटा,सिंघाड़ा आटा,रामदाना,सेंधा नमक तथा ड्राई फ्रूट के कुल नौ नमूने भरे गए जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम के साथ चलित खाद्य सुरक्षा वैन में भी मौके पर ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की परख की तथा मौके पर की गई जांच के आधार पर विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पर्व की दृष्टिगत रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा आम जनमानस से अपील है कि खाद्य पेय पदार्थ की खरीदारी करते समय उसकी शुद्धता की जांच अवश्य कर ले।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *