कायाकल्प के पैरामीटर्स पूरा करने के लिए हुई बैठक
– बीईओ ने माड्यूलर किचेन व डायनिंग शेड निर्माण का रका प्रस्ताव
दुदही ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित बैटक में
राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर चर्चा हुई।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गोंड, बीडीओ रामराज कुशवाहा, एडीओ पंचायत मजरुल हक की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने विकास खंड के सभी विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय निर्माण व 66 गावों में भूमि की उपलब्धता वाले विद्यालय में माड्यूलर किचन व छात्रों के लिए डायनिंग शेड निर्मित कराना प्रस्तावित किया। प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत निधि से उक्त कार्य संपादित कराने की सहमति देते हुए शीघ्र प्रस्ताव करने व इस्टीमेट बनवाने को कहा। बीईओ ने कहा कि दुदही विकास खंड में कायाकल्प योजना के सभी पैरामीटर्स शीघ्र पूरा हो जाएंगे।