Share here

*पंचानन पुरी को श्रद्धांजलि देकर नए महंत को स्नेहाशीष दिया*

न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट

मदरिया से पहले गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उरूवा क्षेत्र के चचाईराम मठ जाकर यहां के स्मृतिशेष महंत पंचानन पुरी को श्रद्धांजलि दी। पंचानन पुरी का विगत 16 नवंबर को निधन हो गया था। उनका गोरक्षपीठ से गहरा लगाव था। चचाईराम मठ में सीएम योगी ने दिवंगत महंत पंचानन पुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गोरक्षपीठाधीश्वर ने चचाईराम मठ के नवनियुक्त युवा महंत प्रणव पुरी को स्नेहाशीष देते हुए अंगवस्त्र ओढ़ाया और आत्मीय संवाद कर मठ संचालन व्यवस्था में उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मठ से जुड़े श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय जनता से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।

यहां चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, खजनी के विधायक श्रीराम चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *