Share here

*उनवल में अवैध देसी शराब से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था*

*युवकों ने घर में घुसकर महिला एवं पुत्रो पर किया हमला*

*वार्ड के लोगो ने अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग*

न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट

गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में अवैध देसी शराब की बिक्री को लेकर क्षेत्र में असुरक्षा और भय का माहौल बनता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि वार्ड 13 पुरानी बाजार क्षेत्र में एक फॉर्च्यून दुकान की आड़ में लंबे समय से अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री की जा रही है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई न होने से नशाखोरी बढ़ी है और अब इसका सीधा असर कानून-व्यवस्था पर दिखाई देने लगा है।

इसी लापरवाही का गंभीर परिणाम रविवार देर रात सामने आया, जब वार्ड 13 पुरानी बाजार निवासी विष्णु कुमार निगम के परिवार पर नशे के आदी युवकों ने हमला कर दिया। पीड़ित विष्णु के अनुसार 7 दिसंबर की रात करीब 10:15 बजे वार्ड 4 निवासी एक युवक एक साथी के साथ उनके घर में घुस आया और शराब की मांग करने लगा। परिवार द्वारा बगल में दारु बिकने की बात कही और घर से बाहर निकलने को कहा इस बात से दोनो युवक उग्र होकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

कुछ ही देर बाद आरोपी दो अन्य साथियों के साथ लोहे की सरिया, डंडा और ईंट लेकर लौट आया और घर में घुसकर विष्णु की मां व छोटे भाई नीरज को बाहर घसीट लिया। आरोप है कि नीरज का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब जाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय उनकी मोटरसाइकिल (UP53 DZ 1150) मौके पर छूट गई।
सूचना पर उनवल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लिया।
वहीं नगर पंचायत के लोगो का कहना है कि जब तक अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी रोक नहीं लगेगी, तब तक इस तरह की घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं। लोगों ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुरानी बाजार सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध ढंग से शराब बेचने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत में संरक्षण में कई जगह अवैध शराब की बिक्री की जाती है समय-समय से खाना पूर्ति करने के लिए करवाई किया जाता है लेकिन अगले दिन फिर वही अवैध शराब का धंधा फलने-फूलने लगता है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *