Share here

*संस्थापक सप्ताह से पूर्व सीएम योगी ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दिए निर्देश*

न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। समारोह 4 से 10 दिसंबर तक आयोजित होना है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्थापक सप्ताह परिषद की गौरवमयी परंपरा है, जिसमें हजारों विद्यार्थी एवं सम्मानित अतिथि शामिल होते हैं, इसलिए किसी भी व्यवस्था में कमी नहीं रहनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मंच निर्माण, पंडाल व्यवस्था, अतिथियों के बैठने के लिए की गई तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और तकनीकी सेटअप की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहे।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए अलग व्यवस्था की जाए तथा आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह तैयार रहें।

मुख्यमंत्री ने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थापक सप्ताह समारोह पूर्वांचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है और शिक्षा परिषद की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है।

निरीक्षण के दौरान परिषद के पदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *