लीग मैच जीत बघौचघाट की टीम दोघरा से क्वार्टर फाइनल में हारी
– तीसरे जयहिंद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा दिन
– आलराउंड प्रदर्शन (4 विकेट व 34 रन) के आधार पर मैन आफ दी मैच चुने गए दोघरा के विकास
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में आयोजित तीसरे जय हिंद क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन शुक्रवार को बघौचघाट की टीम ने लीग मैच में कसया को 75 रनों से पराजित किया लेकिन दूसरे क्वार्टर फाइनल में दोघरा से सात विकेट से हार गई। दोघरा ने सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
छठवें लीग मैच में टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बघौचघाट की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कसया की टीम महज 76 रनों पर आलआउट हो गई। बघौचघाट ने 75 रनों से मैच जीत लिया। मैच का शुभारंभ बबलू तिवारी व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड ने किया।
इसके पश्चात खेले गए प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल में टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बघौचघाट की टीम 9.3 ओवर में महज 72 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी दोघरा की टीम ने आठवें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। दोघरा के विकास अपने आलराउंड प्रदर्शन (4 विकेट व 34 रन) के आधार पर मैन आफ दी मैच चुने गए। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिपंस मुकेश गुप्ता ने किया। अंपायर विक्की कुमार व अमर कुमार, स्कोरर अब्बास अंसारी, कमेंटेटर प्रिंस शुक्ल व सोनू कुमार आयोजन समिति के संचालक अरविंद कुमार, अलाउद्दीन, जावेद, अंकित, अंकुर, अनूप, अंश कुमार, राहुल, अजय, प्रमोद, अमर, रिशू, रवि, प्रिस, अमन, वीरू, अंकित, मिथिलेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।