Share here

सपा कार्यकर्ताओं ने 15 सुत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी खड्डा को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता वीरेंद्र गुप्ता

न्यूज़ सबकी पसंद

जनपद कुशीनगर में सपा के आंदोलन को देख पुलिस छावनी में तब्दील तहसील परिसर मे हल्ला बोलते हुए पूर्व सपा के लोकसभा पूर्व प्रत्याशी एन.पी.कुशवाहा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर तत्काल अंकुश लगाने एवं बेरोजगारी सहित राज्यपाल को संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र में पूर्व एमपी प्रत्याशी एन पी कुशवाहा ने लिखा है कि भाजपा की सरकार प्रदेश में जब से बनी है प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।आए दिन चोरी डकैती राहजनी लूट का तांडव मचा हुआ है।वहीं कोरोना महामारी में संक्रमित मरीजों मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, संक्रमण के रोकथाम के लिए पीपी किड्स एवं मास्क का खरीद भ्रष्टाचार और घोटालों से हो रहा है अस्पतालों में बदइंतजामी से मरीज हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दे रहे हैंlप्रदेश मे महिलाओं का बलात्कार और अपहरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा महंगाई आसमान छू रही है। कुशीनगर के गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर ₹155 करोड़ अभी भी बाकी है थाने से लेकर तहसीलों पर जनता का शोषण एवं लूट हो रहा है।वहीं नथुनी कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
सरकार के विरुद्ध जो कोई आवाज उठा रहा है तो उसके आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है।बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण किसान व नौजवान छात्र एवं व्यापारी दुःख में हैं इसलिए महामहिम इस पर तत्काल रोक लगाने एवं ऐसी किसान विरोधी सरकार को बर्खास्त करने का कार्य करें इस मौके पर लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ मिठाई यादव पूर्व प्रमुख शेषनाथ यादव रामसेवक कुशवाहा मुन्ना राजभर विजय पांडे नन्हे खां संजय यादव श्रवण यादव मुन्ना खान सुभाष साहनी सरतेज यादव पन्ने लाल यादव अयोध्या यादव राजेंद्र पाल मुन्ना यादव उदय शंकर संदीप कुशवाहा पप्पू अंसारी दीनानाथ यादव राजेश कुशवाहा अनिल मौर्या मुकेश पहलवान वीरेंद्र यादव बग्गा अंसारी सोनू तिवारी प्रधान रामाश्रय बाल गोविंद सिंह सहित हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।सपा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को देखते हुए खड्डा, हनुमानगंज, नेबुआ नौरंगिया,पुलिस व पीएससी, फायर ब्रिगेड ,की भारी-भरकम पुलिस फोर्स पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा शिव स्वरूप की अध्यक्षता में एस एच ओ आर के यादव, एस आई जीत बहादुर यादव, एस आई संतोष यादव, एस आई अजय पटेल, एस आई पीके सिंह, एस आई राजेन्द्र राय मौके पर मुस्तैद रहे सुभाष चौक से लेकर पूरे तहसील परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था पुलिस तहसील परिसर में आने जाने वालों की भी टोह ले रही थी पुलिस को देख लोगों में एक अज्ञात डर की भावना पैदा हो गई थी लेकिन सपा कार्यकर्ताओं के हुजूम ने पुलिस प्रशासन को छकाते हुए 15 सूत्रीय मागों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार को सौंपा..!!


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *