Share here

*उनवल में ज्ञान की नई किरण: राधा डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ*

  • न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट पढ़े पूरी खबर

गोरखपुर (संवाददाता)। खजनी तहसील की नगर पंचायत उनवल में शिक्षा और डिजिटल साक्षरता के एक नए युग का आगाज हुआ है। वार्ड नंबर 3, टेकवार स्थित सिद्धिविनायक मैरिज लॉन के समीप ‘राधा डिजिटल लाइब्रेरी’ का भव्य उद्घाटन हुआ, जो पूरे क्षेत्र के छात्रों, युवाओं और ज्ञान-पिपासुओं के लिए एक समृद्ध संसाधन केंद्र बनने का वादा करती है।

*आधुनिक सुविधाओं से युक्त है पुस्तकालय*

यह लाइब्रेरी एक आधुनिक शिक्षण हब के रूप में स्थापित की गई है। यहाँ उपलब्ध कराई गई प्रमुख सुविधाओं में शामिल हैं:

· निःशुल्क हाई-स्पीड वाई-फाई
· शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था
· शांत और संयमित अध्ययन वातावरण
· वॉइस रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा
· विविध समाचार-पत्र और पत्रिकाओं का संग्रह
· सुरक्षित पार्किंग सुविधा

*पारंपरिक विधि से हुआ उद्घाटन*

इस डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ का समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता श्री परामहंस त्रिपाठी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और फीता काटकर लाइब्रेरी को समुदाय के लिए समर्पित किया।

*समुदाय के सहयोग पर जोर*

पुस्तकालय के संचालक ने बताया कि यह एक गैर-लाभकारी सामाजिक पहल है, जिसे चलाने का मुख्य आधार समुदाय का सहयोग ही होगा। उन्होंने सभी स्थानीय नागरिकों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों से आह्वान किया कि वे इस ज्ञान-केंद्र का भरपूर लाभ उठाएं और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, “यह पुस्तकालय सेवा के माध्यम से समाज को कुछ लौटाने का एक अवसर है।”

*पुस्तकालय का विवरण*

· नाम: राधा डिजिटल लाइब्रेरी
· पता: वार्ड नंबर-3, टेकवार, सिद्धिविनायक मैरिज लॉन के नजदीक, नगर पंचायत उनवल, गोरखपुर।
· संपर्क सूत्र: 9936254592

इस डिजिटल लाइब्रेरी के खुलने से उनवल क्षेत्र में शैक्षिक परिदृश्य को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है, जहाँ डिजिटल संसाधनों और पारंपरिक ज्ञान का अनूठा समन्वय देखने को मिलेगा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *