यू पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 मे आयोजित हुआ ग्राम प्रधानों का सम्मेलन।।
सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत किए गए ग्राम प्रधान।
डिजिटल क्विज के माध्यम से हुआ प्रतियोगिता का आयोजन।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की घोषणा कर पुरस्कृत किए गए प्रतिभागी।
गोरखपुर : जनपद के चंपा देवी पार्क में आयोजित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए यू पी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के आयोजन में पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों का सम्मेलन अभिषेक आत्मनिर्भर पंचायत का आयोजन तारामंडल रोड गोरखपुर में किया गया। आयोजन का शुभारंभ के पूर्व आशुतोष कुमार सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा का परिचय देते हुए शुरआत करायी, विकासखंड सरदारनगर के सफाई कर्मचारियों की टीम के द्वारा सरस्वती गान से शुरू किया गया, संदीप सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी ब्रह्मपुर के द्वारा अपने गायन मे संदेशे आते हैं के माध्यम से लोगों को मनोरंजन किया गया, विकासखंड सरदार नगर की टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा स्वच्छता गान का भी आयोजन किया गया तथा ग्राम प्रधानों के सम्मेलन में विकासखंड चरगांवा के ग्राम पंचायत बालापार के द्वारा ग्राम पंचायत में कैसे कार्यों को संचालित किया जाता है समय पर बैठक में प्रतिभाग करना सदस्यों की सहभागिता कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने तथा सभी की स्वयं की रक्षा करना एवं ग्राम सभा की समस्यायों का निदान हमें कैसे करना है के बारे में जानकारी दी गई, चेतई प्रसाद पटवा खंड प्रेरक, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के द्वारा कार्य करते हुए अनुभव शेयर किया गया खुले में शौच से मुक्ति आजादी पाए छोटा काम से बड़े बड़े हस्तियों से पुरस्कार प्राप्त कर गौरवान्वित होकर एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
विकासखंड सहजनवा के ग्राम पंचायत हरपुर के ग्राम प्रधान श्री मदन मुरारी गुप्ता के द्वारा निर्मल ग्राम पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार तथा कूड़ा कलेक्शन, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के द्वारा ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करना तथा ग्राम पंचायत में ओएसआर प्राप्त करने हेतु लोगों को जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत में आत्मनिर्भर बनाए जाने पर प्रदेश तथा देश को आत्मनिर्भर बनाए जाने के कार्य के बारे में विधिवत जानकारी
रवि कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत भरोहिया के द्वारा समिति के संचालन से बहुत अच्छे कार्य किया जा सकता है तथा शासन से मिलने वाली सुविधा जनता को अवश्य मिल मिले इसके लिए समिति की बैठक भी आवश्यक है पंचायत आज सशक्त हो रहा है आज सभी लोगों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं देश-विदेश एवं गांव पंचायत एवं जिला डिजिटल हो रहा है, पब्लिक के बीच में विपक्ष के सामने बैठकर कार्य करना एक चुनौती पूर्ण ग्राम पंचायत में कार्य होता है जिसको एक दूसरे से मिलकर के ही संचालित करने में आसानी होती है स्वच्छता के क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा कलेक्शन पंचायती राज के लिए एक चैलेंज का विषय है तथा स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है गांव को एक पूरा परिवार मानकर के एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।
विकासखंड कौड़ीराम के ग्राम प्रधान बांसपार दिवाकर विक्रम सिंह के द्वारा सबसे छोटी ग्राम पंचायत में आय का सृजन जैसी व्यवस्था को कायम रखा है, आत्मनिर्भर हेतु गांव में नौकायन लाइब्रेरी, ओडीएफ गांव का संचालन, ओपन जिम, स्वच्छ जल आरो प्लांट इतिहास का लाभ देकर ग्राम पंचायत में अच्छे आए के स्रोत विकसित किया गया है जो निश्चित तौर पर गांव का विकास एक रोल मॉडल के तौर पर दिख रहा है।
विकासखंड चरगांवा के ग्राम पंचायत जंगल धूषण के ग्राम प्रधान राजेंद्र निषाद के द्वारा कूड़ा से कंचन तक का सफर पूरा किया ग्राम पंचायत में आर आर सी का निर्माण कराया निर्माण के पश्चात कूड़ा गाड़ी खरीदी एवं पंचायत भवन पर एक ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर ज्यादा जोर देते हुए प्रत्येक परिवार से प्रत्येक माह रुपया ₹40 की धनराशि यूजर चार्ज के रूप में ग्रामीणों से प्राप्त किया जाए सरकार की इच्छा के अनुरूप जनता की समस्या का समाधान गांव स्तर पर किया जाए साथ ही ग्राम पंचायत में विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करके लोगों को डिजिटल के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
ग्राम प्रधानों के आयोजित सम्मेलन में जनपद के विभिन्न विकास खण्डो के लगभग 500 ग्राम प्रधान शामिल हुए।
सम्मेलन के दौरान ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव तथा विकासखंड स्तर पर खंड प्रेरक एवं डिजिटल क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम दिवाकर विक्रम सिंह, दुतीय पुष्पा देवी विजय कुमार एवं द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार के लिए ऑन द स्पॉट मौके पर ही रिजल्ट घोषित कर राजमणि वर्मा, जिला विकास अधिकारी, नीलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, दीपक कुमार सिंह परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, रघुनाथ सिंह, उपयुक्त श्रम एवं रोजगार, के द्वारा सभी विजेता लोगों को प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
पुरष्कृत किये जाने वाले प्रधान व सचिव –
उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रॅक्चर- गोपालपुर, खजनी,
उत्कृष्ट OSR व नवाचार – बांसपार, कौड़ीराम
उत्कृष्ट डोर टू डोर कूड़ा कालेक्सन – गौनर, सरदारनगर
वेस्ट टू वेल्थ मे उत्कृष्ट – जंगल धूषण।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सभी विकास खण्डो के 10-10 ग्राम प्रधान, एक-एक खंड प्रेरक तथा उत्कृष्ट पंचायत सचिव, उत्कृष्ट सफाई कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक, बच्चा सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक रविकांत दुबे उपस्थित थे, ग्राम प्रधानों के सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन संजय पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौड़ीराम ने किया तथा कार्यक्रम का समापन नीलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग किए जाने के निमित्त धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया गया।
