*राप्ती नदी में नाव पलटने एक आदमी डूबने से मौत तेरह को ग्रामीणों ने निकाला*
न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट
बडहलगंज थाना क्षेत्र के नेतवार पट्टी के 14 ग्रामीणों से भरी छोटी नाव राप्ती नदी में पलट गई। इनमें से 13 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। सभी ग्रामीण अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए देवरिया जनपद के मदनपुर थाना के कुण्डा मुहाल के धनया गांव जा रहे थे। जिसके लिए पवारू यादव, ग्राम प्रधान सत्यदेव यादव, शेषनाथ यादव, मुकेश यादव, जयप्रकाश सहित 14 लोग दोपहर 12 बजे डेंगी नाव पर सवार होकर धनया के लिए निकले। घाट के 20 मीटर पहले ही नाव अचानक नदी मे पलट गयी। इनमें से 13 लोगों ने तैर कर जान बचा ली मगर 55 वर्षीय पवारू यादव नदी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से उनका शव बाहर निकाला गया।
