Share here

पर्यावरण संरक्षक जैदुल्लाह ने लगाए सरकारी स्कूल में शोभादार पौध
– एरिका पाम, बाक्सलीफ यूनेजिया के शोभादार व जामुन का फलदार सहित लगाए कुल पांच पौधे
– पौधों से घिरे रहने से बेहतर होता है मानसिक स्वास्थ्य
कुशीनगर।
मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के बनरहा रेग्यूलेटर पर नहर की दोनों पटरियों पर अपने श्रम व धन से शोभादार फूल पत्तियां व पौध लगाकर तीन दशक से पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने वाले जैदुल्लाह को जब भी अवसर मिलता है पेड़ पौधे लगाने, उनकी सेवा करने व सार्वजनिक स्थानों की सफाई करने में जुट जाते हैं।
इस क्रम में उन्होंने गुरुवार को नहर के समीप स्थित कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में स्वयं के धन से खरीद कर एरिका पाम व बाक्सलीफ यूनेजिया प्रजाति के शोभादार व जामुन का फलदार सहित कुल पांच पौध लगाकर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पौधों से घिरे रहने से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है सुंदरता बढ़ती है और तापमान भी कम रहता है, सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है व जीवन में उन्नति, शांति, और सुखद वातावरण मिलता है। इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, नीतू यादव, अनिता कुशवाहा, तराना, कविता, खुशी, खुशबू, अनूप, ओमप्रकाश, नीतिश आदि छात्र मौजूद रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *