Share here

खजनी तहसील में संविदा बस चालकों की भर्ती,18 अक्टूबर को

महांकुंभ मेला को देखते हुए किया जा रहा है
बस चालकों की भर्ती

न्यूज सबकी पसंद। गोरखपुर

गोरखपुर।खजनी तहसील परिसर में 18 अक्टूबर को प्रातः दस बजे राप्तीनगर डिपो के लिए संविदा बस चालकों की भर्ती होनी है जिसकी जानकारी खजनी तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने दी।
बता दे खजनी तहसील में 36 संविदा चालकों की भर्ती की जानी है। निर्धारित स्थल पर भर्ती की प्रक्रिया 18 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू होगी।जिसमे 23 वर्ष, 6 माह की आयु के ऊपर, पांच फीट तीन इंच लंबाई वाले और कम कम से कम कक्षा आठ पास अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं,दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। संविदा चालकों को 1.89 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
संविदा चालकों को प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी व पांच हजार किमी चलने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे। पीएफ-नाइट भत्ता व पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।

सहायक क्षेत्रिय प्रबन्धक, रोडवेज, गोरखपुर, महेश चंद्र ने बताया महांकुंभ मेला को देखते हुए 200 बस आ रही है,उसी


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *