Share here

गोरखपुर अपडेट- डॉक्टर अनुज सरकारी पर हथौड़े से हमले का मामला।
आरोपित निलम्बित सिपाही की पत्नी ने दी तहरीर।
आरोपित निलम्बित सिपाही की पत्नी आदिति में भी अपनी पीड़ा बताई।
पति ने अल्ट्रासाउंड के नाम पर अधिक पैसे लेने की बात की तो डॉक्टर भड़क गए।
अपशब्द कहते हमारे पति को डांटने लगे।
पति ने विरोध किया तो मारने लगे।
उसके बाद एक दर्जन से अधिक लोगो ने मेरे पति को पीटा।
मैं और मेरा बच्चा रोने लगे तो भी उनका दिल नही पसीजा।
मेरे साथ भी उन लोगो ने अभद्र व्यवहार किया।
मेरे पति का सर फट गया किसी तरह हम जान बचाकर भागे।
दुशरे दिन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पति पर कार्यवाई हुई पर चिकित्सक और उनके सहयोगी पर सब चुप है।
ये ठीक नही है हमारे साथ भी न्याय हो।
कैन्ट पुलिस ने अगर नही दर्ज किया केस तो जाऊंगी न्यायालय।
सिपाही की पैरवी में चार अधिवक्ता आये सामने।
जिन्होंने जमानत के लिए पैरवी की थी।
सोशल मीडिया चाय की दुकानों पर लगातार इस घटना को लेकर लोग सिपाही के पक्ष में डॉक्टर के खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *