Share here

*दबंगों ने छात्र के ऊपर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फायरिंग से इलाके में दहशत,पुलिस ने एक को दबोचा*

यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तारामंडल इलाके के वैशाली कॉलोनी में गुरुवार को मनबढ़ों ने विश्वविद्यालय के एक छात्र और उसके साथी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
गोली से दोनों बाल-बाल बच गए पर उनकी कार का शीशा टूट गया। उन्होंने कार में छिप कर जान बचाई। गोली की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इनमें से कई आरोपित छात्र के पूर्व में साथी रहे हैं। हाल ही में एक गुट के साथ छात्र थाने पर शिकायत करने गया था उसी के बाद से उनके बीच दुश्मनी हुई थी। बांसगांव थाना क्षेत्र के बैदौली गांव निवासी विपिन कन्नौजिया तारामंडल इलाके में सर्किट हाउस के पीछे सुरैया कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहता है। गुरुवार को दिन में करीब एक बजे अपने साथी राजन के साथ वैशाली कॉलोनी में रहने वाले अपने साथी भोलू यादव से मिलने गया था।भोलू यादव के घर पर न होने पर वह कार की तरफ लौट रहा था और कार में अपने साथी राजन के साथ बैठने जा रहा था। आरोप है कि उसी दौरान शुभम और विशाल नामक दो युवक पैदल ही आए और विपिन पर फायरिंग करने लगे। विपिन और राजन ने छिपकर अपनी जान बचाई।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *