गोरखपुर के बांसगांव में जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या
न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट पढ़े पूरी खबर
गोरखपुरl बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़सरी में शुक्रवार की देर रात एक जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना करीब रात दो बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जूस विक्रेता दुकान बंद कर घर आया था। रात में अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण जुटे तो खून से लथपथ शव देखकर दहशत फैल गई। सूचना पर बांसगांव थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी कौड़ीराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस आपसी रंजिश की संभावना पर जांच कर रही है। फिलहाल आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
