Share here

*सांसद रवि किशन शुक्ला को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति में नामित किया गया*

*प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का जताया आभार*

*नई दिल्ली/गोरखपुर।*
बॉलीवुड से लेकर संसद तक अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला को केंद्र सरकार द्वारा एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार के माननीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के मार्गदर्शन और अनुशंसा पर किया गया है।

संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, सांसद रवि किशन को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति का उद्देश्य मंत्रालय में हिन्दी भाषा के प्रयोग और संवर्धन को बढ़ावा देना है। सांसद से अपेक्षा की गई है कि वे इस समिति के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने बहुमूल्य सुझावों से हिन्दी को सशक्त बनाने में सहयोग करें।

जल्द ही पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें समिति की संरचना, कार्यप्रणाली और आगामी बैठकों की जानकारी शामिल होगी।

गौरतलब है कि रवि किशन शुक्ला पहले भी कई महत्वपूर्ण समितियों और मंत्रालयों से जुड़े रह चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:

1. *स्थायी समिति – रक्षा मंत्रालय*
2. *पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति*
3. *विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति*
4. *नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति*
5. *अब – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति*

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, और किरेन रिजिजू के प्रति आभार जताया और कहा कि वे इस नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे तथा हिन्दी भाषा को वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *