*लखनऊ के बाद अलीगढ़ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई*
यूपी STF ने अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, थाना क्वार्सी, जिला-अलीगढ़ में की गई कार्रवाई, STF बरेली यूनिट द्वारा छापा मारकर हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का किया खुलासा, भारी मात्रा में उपकरण और अधबने हथियार बरामद। गिरफ्तार आरोपी, अरशद पुत्र हसमत, बबलू पुत्र हाशिम और मनोज पुत्र किशन।