Share here

🔴 BIG ब्रेकिंग ‘यूपी के टाइगर’ पूर्व मंत्री राजा आनंद सिंह का निधन 🔴

📍 लखनऊ/गोंडा:
उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज और ‘यूपी टाइगर’ कहे जाने वाले पूर्व कृषि मंत्री और मनकापुर नरेश राजा आनंद सिंह का 87 वर्ष की उम्र में रविवार देर रात निधन हो गया। वे लखनऊ में काफी समय से अस्वस्थ थे और सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती थे।

🔸 राजनीति का लंबा सफर:

राजा आनंद सिंह 1971, 1980, 1984 और 1989 में गोंडा से 4 बार सांसद रहे।

वे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, दोनों से जुड़े रहे।

2012 में सपा से विधायक बने और अखिलेश सरकार में कृषि मंत्री रहे।

इंदिरा गांधी उन्हें ‘यूपी का टाइगर’ कहा करती थीं।

🔸 राजघराने के होते हुए भी जनता से गहरा जुड़ाव

समर्थक उन्हें “राजा साहब” कहकर पुकारते थे।

राजनीति में उनकी पकड़ इतनी थी कि कई नेताओं के टिकट उन्हीं की सिफारिश से तय होते थे।

किसानों की समस्याओं पर हमेशा मुखर रहे, कृषि सुधारों में उनकी भूमिका यादगार रही।

🕯️ अंतिम यात्रा और शोक

पार्थिव शरीर को लखनऊ से मनकापुर कोट लाया गया।

आज दोपहर 3 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

बेटे कीर्तिवर्धन सिंह (वर्तमान में विदेश राज्यमंत्री) ने ट्वीट कर शोक जताया
“यह मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है।”


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *