रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भीषण हादसा: टेंपो-ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरा,
अभी तक हादसे में दो डेड बॉडी बरामद हो चुकी है गाड़ी में कुल 20 तीर्थ यात्री सवार थे।
विवरण –
कुल 20 सवारी (वाहन चालक सहित)
08 घायल जिनका कि रेस्क्यू के उपरान्त जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
02 मृतक
10 मिसिंग चल रहे हैं (इनकी तलाश जारी है) मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
घटना स्थल से पहली तस्वीर