Share here

 कुशीनगर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्रांजिट दौरा, गोपालगंज के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट के लिए पहुंचे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने औपचारिक मुलाकात के दौरान सबका हालचाल जाना। लगभग 20 मिनट बाद वे हेलीकॉप्टर से गोपालगंज और सिवान में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध था।

बिहार के गोपालगंज व सिवान में आयोजित कार्यक्रम में जाने के क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रांजिट विजिट के तहत जब 11.15 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया।

विमान से उतरने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर औपचारिक मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कुशलक्षेम भी पूछा। 20 मिनट के बाद वे हेलीकाप्टर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। श्रट डायवर्जन किया गया था तो एयरपोर्ट की 15 किमी परिधि में ड्रोन की उड़ान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *