Share here

*राष्ट्रपति दौरे की तैयारियों को लेकर गोरखपुर एम्स व आयुष विश्वविद्यालय पहुंचे सांसद रवि किशन शुक्ला, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश*

 

*गौरवपूर्ण क्षण की पूर्वपीठिका: राष्ट्रपति महोदया के गोरखपुर आगमन की तैयारी, सांसद रवि किशन ने किया स्थल निरीक्षण*

*”मोदी-योगी युग की उपलब्धियों को गोरखपुर बना रहा है जीवंत उदाहरण” — सांसद रवि किशन शुक्ला*

गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ला ने आज गोरखपुर में देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के 30 जून को होने वाले ऐतिहासिक दौरे के क्रम में एम्स गोरखपुर और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने गहन स्थलीय मुआयना करते हुए कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, जन सुविधा, मीडिया कवरेज और अतिथि सत्कार से जुड़ी तैयारियों की बारीकियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान गोरखपुर मंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एम्स निदेशक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

सांसद ने कहा —

> “कल दिनांक 30 जून को शिव-अवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी की पावन तपोभूमि गोरखपुर में भारत की राष्ट्रपति का स्वागत होना, इस क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है। यह हम सभी के लिए सम्मान का विषय है कि महामहिम राष्ट्रपति जी यहां आकर जनपद की विकासगाथा का साक्षात अनुभव करेंगी।”

रवि किशन ने कहा कि एम्स गोरखपुर में आयोजित होने वाले पहले दीक्षांत समारोह, तथा गोरखनाथ मंदिर में रात्रि भोज और अगले दिन आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां उच्च स्तर पर चल रही हैं। गोरखपुर प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर इस भव्य आयोजन को गरिमामयी स्वरूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा:

> “यह सब कुछ हमारे जनप्रिय प्रधानमंत्री और हमारे अपने मुख्यमंत्री योगी जी की दूरदर्शी योजनाओं और मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है। गोरखपुर आज चिकित्सा, शिक्षा, योग, संस्कृति और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में जो प्रगति कर रहा है, वह पूरे देश में मिसाल बन रहा है।”

निरीक्षण के दौरान सांसद रवि किशन ने विशेष रूप से कहा कि

> “महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय आने वाले समय में गोरखपुर को आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाएगा। यह संस्थान स्वास्थ्य और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का संगम बनेगा।”

रवि किशन ने गोरखपुरवासियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अनुशासन, गरिमा और सकारात्मकता के साथ सहभागी बनें और जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *