गोरखपुर- दो दिवसीय दौरे पर CM पहुंचे गोरखपुर
CM पहुंचें खजनी क्षेत्र के भगवानपुर।
बहुप्रतीक्षित लिंक एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण।
7283.28 करोड़ की लागत से बन कर तैयार है लिंक एक्सप्रेसवे।
91.35 किलोमीटर लम्बा बना है एक्सप्रेसवे।
गोरखपुर, संतकबीर नगर और अंबेडकर नगर जिले जुड़ें हैं इस एक्सप्रेसवे से।
गोरखपुर से लखनऊ आने जाने में लगेगा कम समय।
गोरखपुर को पुर्वांचल एक्सप्रेसवे जोड़ेगा लखनऊ और दिल्ली की यात्रा होगा सुगम।
विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित।
खजनी के भगवानपुर में आयोजित हो रहा है कार्यक्रम।
