Share here

*पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में संगठन के दबाव में सिपाही को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी।*

न्यूज सबकी पसंद गोरखपुर से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या की रिपोर्ट पढ़े पूरी खबर

सहजनवां कस्बे के पिपरा निवासी तथा बहराइच जिले में पुलिस विभाग में तैनात सिपाही वीरेंद्र यादव द्वारा थाना चौराहा के पास पत्रकार मुकेश दुबे से दुर्व्यवहार किया गया था।पता चला कि उक्त सिपाही पहले भी कई लोगों से दुर्व्यवहार कर चुका है।प्रकरण को काफी गंभीरता से लेते हुए पीपीए की तहसील इकाई ने उक्त सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सहजनवां पुलिस पर दबाव बनाया।पीपीए ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता।इसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष सहजनवां की मौजूदगी में उक्त सिपाही ने पत्रकारों के समक्ष सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगी।थानाध्यक्ष महेश चौबे ने भी सिपाही के व्यवहार पर खेद प्रकट किया।

इस दौरान पत्रकार अरुण कुमार मिश्र,वीडी शुक्ला,सत्यप्रकाश त्रिपाठी,उपेन्द्र त्रिपाठी,हामिद अंसारी,रफीक अहमद, प्रभात श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *