Share here

*गोरखपुर*

*पूर्वांचल की रफ्तार बन रहा है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: सांसद रवि किशन शुक्ला*

*सांसद रवि किशन ने विधायक प्रदीप शुक्ला संग किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों संग ली बैठक*

गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने शुक्रवार को सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला के साथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों संग बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के उपरांत सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में पूर्वी उत्तर प्रदेश अब बुनियादी ढांचे के मामले में एक नई उड़ान भरने को तैयार है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, जिसकी लंबाई 91.35 किमी है, 20 जून को लोकार्पित होने जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर को आज़मगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आगे दिल्ली, आगरा जैसे महानगरों से सुगम संपर्क स्थापित करेगा।

सांसद ने कहा —

> “गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, इस क्षेत्र के औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक विकास को अभूतपूर्व रफ्तार देगा। इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में संचालित 7 एक्सप्रेसवे में से 5 एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू हुए हैं। 2017 से पहले प्रदेश में केवल दो एक्सप्रेसवे कार्यरत थे, जबकि बीते वर्षों में पाँच चालू हुए हैं, तीन निर्माणाधीन हैं और आठ प्रस्तावित हैं।

सांसद ने मुख्यमंत्री को गोरखपुरवासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि—

> “आज उत्तर प्रदेश सड़क, परिवहन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे इस पूरे अंचल के लिए एक नई जीवनरेखा साबित होगा।”

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सांसद और विधायक को कार्यों की जानकारी दी और बताया कि तय समयसीमा से पहले ही अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए गए। वही सांसद रवि किशन शुक्ला ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *