Share here

*मां के नाम सिंदूर का पौधा लगाकर सांसद रवि किशन शुक्ला ने दिया पर्यावरण और परंपरा को सहेजने का संदेश*

गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद *रवि किशन शुक्ला ने रविवार को तारामंडल स्थित अपने आवासीय परिसर के पार्क में *सिंदूर का पौधा रोपित कर एक भावनात्मक और प्रेरणादायी पहल की। यह पौधारोपण उन्होंने अपनी पूज्य माता जी के नाम समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि *”मां जीवन की जड़ होती हैं, और पेड़ धरती का भविष्य। अगर हम दोनों को सहेजें, तो समाज भी सशक्त होगा और प्रकृति भी सुरक्षित।”*

*पर्यावरण और श्रद्धा का अनूठा संगम*

रवि किशन ने सिंदूर के पौधे को खासतौर पर चुना, जो भारतीय परंपरा में शक्ति, सौभाग्य और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा—

> *“मुझे गर्व है कि मेरी पूज्य माता जी आज भी मेरे जीवन में प्रेरणा की सबसे बड़ी स्रोत हैं। उनके आशीर्वाद से ही मैं जनसेवा और संस्कृति के लिए काम कर पा रहा हूं। सिंदूर का यह पौधा उनके सम्मान में मेरी भावनात्मक भेंट है।”*

*पीएम मोदी और सीएम योगी को बताया प्रेरणा स्रोत*

रवि किशन शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा—

> *“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पर्यावरण और संस्कृति के बीच सेतु का कार्य किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गौसेवा, वृक्षारोपण और सनातन संस्कृति को लेकर जो कार्य कर रहे हैं, वह हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए उदाहरण हैं।”*

गोरखपुर को हरित संकल्प से जोड़ने का संदेश

तारामंडल पार्क में सिंदूर का पौधा लगाकर रवि किशन ने यह भी संदेश दिया कि

> *“हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ अपने माता-पिता या किसी प्रेरणा स्रोत के नाम पर लगाना चाहिए और उसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि हमारी संस्कृति और भावनात्मक संबंध भी मजबूत होंगे।”*

सांसद की इस पहल को देखकर कई स्थानीय लोगों ने भी अपने घरों और मोहल्लों में पौधारोपण की इच्छा जताई। लोगों ने इसे एक संवेदनशील नेतृत्व और संस्कारयुक्त राजनीति की मिसाल बताया।

 

**सांसद रवि किशन शुक्ला** का यह वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं, संस्कारों और पर्यावरणीय चेतना का संगम है। सिंदूर का यह पौधा उनकी माता जी के प्रति सम्मान के साथ-साथ समाज को हरियाली और संस्कृति से जोड़ने वाला एक हरित संदेश बन गया है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *