*प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री को युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ने भेजा एक सूत्री ज्ञापन*
*सरकार के 24 घंटे बिजली देने का वादा विफल-कुलदीप पाण्डेय*
गोरखपुर! गर्मी मे बिजली कटौती की विकट समस्या से आम जनमानस बहुत ही आहत है. इसी जनसमस्या को लेकर दिनांक 6 जून दिन शुक्रवार को युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को गोरखपुर जिलाधिकारी के माध्यम से एक सूत्री ज्ञापन प्रेषित किये!
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय बिजली कटौती व कम बोल्टेज समस्या तथा बिजली के दामों मे बढ़ोत्तरी के सम्बंध मे पत्र को गोरखपुर जिलाधिकारी के अनुपस्थिति मे नव नियुक्त एडीएम सीटी अंजनी कुमार सिंह जी से भेंट कर ऊर्जा मंत्री के नाम एक सूत्री ज्ञापन दिये. कुलदीप पाण्डेय एडीएम सीटी से मिलकर उन्हे जनमानस कि समस्या से अवगत कराया तथा पत्र के माध्यम से ऊर्जा मंत्री तक समस्या को पहुँचाया!
समाजसेवी कुलदीप ने बताया कि गोरखपुर महानगर के सभी वार्डों व क्षेत्रों मे बिजली कटने व बोल्टेज कम होने कि समस्या निरंतर देखने को मिल रही है. आम जनमानस के आहत होने से समस्या को प्रदेश सरकार के मंत्री तक पहुँचाने का प्रयास किया! साथ ही समाजसेवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल मे सभी कार्य सराहनीय है परन्तु कुछ लोगो के गलत कार्यों से सरकार का किया गया 24 घंटे बिजली देने का वादा विफल साबित हो रहा है. विभाग का सिर्फ यही कार्य है कि समय-समय पर बिजली के दामों मे बढ़ोत्तरी होती रहे. परन्तु दिन-रात मिलाकर सही से बिजली ना देना जनता के लिए इस गर्मी मे परेशानी का कारण बना हुआ है, जिसका निदान शिघ्र होना चाहिए!