Share here

*ड्राइवर ने कराई मालिक के घर चोरी

दोस्तों संग मिलकर कैश सहित 35 लाख का माल उड़ाया*

 

 

गोरखपुर। दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। इस चोरी को अंजाम किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उनके ही पुराने ड्राइवर कुंदन कुमार ने अपने दोस्तों संग किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 340 ग्राम सोना, 287 ग्राम चांदी और 1,11,110 रुपये नकद बरामद कर लिए हैं।
दरअसल, 22 मई को विनोद श्रीवास्तव अपने बेटे के पास नोएडा गए थे। जब वह 1 जून को लौटे, तो घर का ताला टूटा मिला। लोहे की अलमारी का पल्ला उखड़ा था और गहने व नकदी गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौंकाने वाली बात ये रही कि चोरी के बाद जब पुलिस ने FIR दर्ज किया तो उनका ड्राइवर कुंदन पुलिस के साथ पैरवी में भी शामिल रहा।
पुलिस जांच में सामने आया कि कुंदन पिछले तीन साल से विनोद श्रीवास्तव के घर पर बतौर ड्राइवर काम कर रहा था। उसे पता था कि कीमती सामान कहां रखा जाता है। घर में करीब 30 कमरे थे, लेकिन उसने सिर्फ उसी कमरे का ताला तोड़ा, जहां गहने और नगदी रखे थे।
पूछताछ में कुंदन ने बताया कि उसने यह वारदात अपने दो साथियों-राजकुमार उर्फ राज और विकास उर्फ बड़े-के साथ मिलकर की। फिलहाल दोनों फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
विनोद श्रीवास्तव का मकान दो हिस्सों में बंटा है-नीचे स्कूल चलता है और ऊपर वह खुद रहते हैं। उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है और बच्चे नोएडा में जॉब करते हैं।पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि चोरी 26 मई की रात को हुई थी। बरामद सामान के आधार पर पुलिस ने FIR में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 (2) BNS भी जोड़ दी है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *