*बाराबंकी। सावन के तीसरे सोमवार को अवसनेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का करंट आने से मची भगदड़*
*जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूट कर टीन शोड पर गिरा जिससे नीचे उतरा करंट*
*भारी भीड़ में भगदड़ के दौरान हादसे में 38 श्रद्धालु घायल 2 की मौत*
श्रद्धालु मुबारकपुर निवासी प्रशांत 22 वर्षीय व एक अन्य श्रद्धालु की हुई मौत त्रिवेदीगंज CHC में इलाज के दौरान हुई मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कल 10 घायलों को लाया गया जिनमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किया रेफर
हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 26 श्रद्धालुओं का चल रहा है इलाज जिनमें से एक की हालत गंभीर
हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास इलाके में अफरा आफरी का माहौल
जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति बचाव राहत में जुटी पुलिस फोर्स
हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अवसनेश्वर महादेव मंदिर का पूरा मामला