*Lucknow*
*लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR
सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर की गयी पोस्ट को।लेकर दर्ज हुई FIR*
*कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ़ अभय सिंह निर्भीक ने दर्ज कराई FIR*
*FIR में लिखा गया*
नेहा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल NehaSinghRathore@nehafolksinger से कई आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने,धर्म जाति के आधार पर एक दुसरे समुदाय के विरुद्ध अपराध कारित करने के लिए उक्साने हेतु लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस आतंकी हमले मे मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाये
दो समुदाय विरोधी, आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग करने हेतु नेहा सिंह राठौर लगातार पहलगाम हमले को लेकर देश विरोधी बातें कर रही है
अपने ट्विटर हैंडल से लगातार आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है
*नेहा सिंह राठौर के ये सभी भारत विरोधी बयान लगातार पाकिस्तान मे खूब वायरल हो रहें है और पाकिस्तान मे नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है* –
नेहा सिंह राठौर के ये सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया मे भारत के खिलाफ प्रयोग किये जा रहें है* – FIR
*हमारे दुश्मन देश द्वारा भारत पर प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहें है* –
नेहा सिंह राठौर द्वारा लगातार भारत के खिलाफ बयानबाज़ी के कारण देश के कवि समाज के साथ साथ पूरे भारत देश के मान और सम्मान का हनन हो रहा है
हज़रतगंज पुलिस ने BNS की धारा 196(1)(a),196(1)(b),197(1)(a),197(1)(b),197(1)(c),197(1)(d),353(1)(c),353(2),302,152 व IT एक्ट 69a के तहत FIR हुई दर्ज