*ख़जनी क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर भीषण हादसा, दो मजदूरों की मौत*
ख़जनी : ख़जनी क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर शुक्रवार की देर शाम भीषण हादसा हो गया। आग लगाने के दौरान दो मजदूर आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
बांसगांव थाना के हनहीँ निवासी बलवंत सिंह का ईंट भट्ठा ख़जनी क्षेत्र के महिलावर में स्थित है। शुक्रवार की शाम मजदूर मुरली सरोज (50 वर्ष) और विकास (25 वर्ष) भट्ठे में आग लगाने गए थे। अचानक आग की लपटों से दोनों मजदूर घिर गए और गंभीर रूप से झुलस गए।
भट्ठा संचालक ने आनन-फानन में दोनों मजदूरों को कटघर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर ख़जनी पुलिस मौके पर पहुंची और आज शनिवार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मृतक मुरली सरोज, पुत्र लखन, उम्र 50 वर्ष, निवासी ढरौना, थाना सुरापान नगर, प्रतापगढ़।
विकास, पुत्र मोहन, निवासी रानीगंज, थाना सुपानगर, जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले है ।
इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
उक्त मामले में एसएचओ अर्चना सिंह ने बताया यह घटना शाम की है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उक्त मामले की जांच चल रही है।
