जाहिद हुसैन के नेतृत्व में देवरिया क्रिकेट क्लब टीम एवं तुमकुही टीम के बीच फाइनल मैच प्रतियोगिता खेला गया
तुमकुही टीम 29 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर जीत हासिल की
तुमकुही टीम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अंशुमन श्रीवास्तव 64 बाल पर 75 रन बनाए
न्यूज सबकी पसंद।कुशीनगर
कुशीनगर जिले के रविंद्र नगर पडरौना बुद्धा पार्क में चल रहा कुशीनगर अंदर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच देवरिया क्रिकेट क्लब टीम बनाम तमकुही के बीच खेला गया तमकुही ने टास जीत कर बल्लेबाजी का सर्वोच्च निर्णय किया 30 ओवर के मैच में देवरिया क्रिकेट क्लब टीम ने जो विकेट के नुकसान पर 147 रन का लक्ष्य दिया देवरिया क्रिकेट क्लब टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक यादव 19 में 24 रन अमित यादव 16 में 32 रन बनाए तमकुही टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज आसिफ 6 ओवर में 14 रन देखकर तीन विकेट मुमताज अरविंद 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए दूसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरी तुमकुही टीम 29 ओवर में साथ विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर जीत हासिल की तुमकुही टीम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अंशुमन श्रीवास्तव 64 बालपुर 75 रन बनाए देवरिया क्रिकेट क्लब टीम ने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मनीष शुक्ला 6 ओवर 26 रन 4 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच तमकुही टीम के गेंदबाज आसिफ को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड अंशुमन श्रीवास्तव को दिया गया बेस्ट बॉलर का आवाज देवरिया टीम के मनीष शुक्ला को दिया गया बेस्ट फील्डर का अवार्ड तुमकुही टीम के कप्तान आदिल को दिया गया इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पहले आप लोग तुमकुही टीम के आसिफ को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया इस अवसर पर उपस्थित है आयोजित करता जाहिद हुसैन कोच विशाल सिंह अन्य बहुत सारे मुख्य अतिथि अंपायर अफजाल अंसारी जिंदाबाद सेअधिक संख्या मे दर्शक मौजूद रहे