Share here

लाखों की चोरी करने वालो शातिर चोरों को गोरखनाथ पुलिस ने पहुचाया सलाखों के पीछे

कबाड़ बीनने के बहाने कॉलोनियों में करते थे रेकी कर करते थे हाथ साफ

न्यूज सबकी पसंद।प्रदीप मोर्या

*गोरखपुर*/ गोरखनाथ थाने की पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही चोरी का सारा सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश और एसपी सिटी अभिनव त्यागी के पर्वेक्षण और सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गोरखनाथ पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र केशवपुरम कॉलोनी थाना गोरखनाथ निवासी अजय कुमार शाही ने गोरखनाथ थाने पर सूचना दिया कि उनके भाई के घर पर पर अज्ञात चोरों के द्वारा आभूषण और नगदी चोरी कर लिया गया है। थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने तत्काल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश के लिए तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर और रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह को चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थाना प्रभारी के आदेश पर चौकी प्रभारी रामनगर दुर्गेश सिंह ने सीसीटीवी की मदद मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर महज 8 दिनों में चोरों तक पहुँच गए और चोरों को पकड़ कर चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया। गोरखनाथ पुलिस ने चोरों से जब पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि सभी मिलकर कबाड़ बीनने के बहाने कॉलोनियों में घुमा करते है और जिन घरों में ताला बंद रहता है उसकी रेकी करते है फिर मौका पाकर हाथ साफ कर देते हैं। पकड़ा गया पहला चोर रवि गौड़ पुत्र राजु गौड़ निवासी 10 नंबर बोरिंग थाना गोरखनाथ दूसरा चोर मोनू निषाद पुत्र लाल जी निषाद निवासी हड़हवा फाटक एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास पेट्रोल पंप वाली गली में थाना शाहपुर और तीसरा चोर अनिल वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा निवासी मासूम बाबा का मजार निकट सेक्रेडहेड स्कूल जंगल माता दी पादरी बाजार थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से गोरखनाथ पुलिस ने चोरी का एक सोने का पैन्डेड सेट दो सोने की अंगूठी एक सोने की बाली सोने की चेन सोने का टप्स आदि सामान बरामद किया है बरामद सामानों की कीमत 5 लाख से अधिक है। इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय का नेतृत्व और रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह की कड़ी मेहनत की वजह से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। गोरखनाथ थाने के अपराध निरीक्षक उमेश कुमार सिंह और धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने भी अपना सहयोग दिया है पिछले आठ दिनों तक अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह, कॉन्स्टेबल राजेश यादव, कॉन्स्टेबल आशीष मौर्य और कॉन्स्टेबल दीपक सिंह का भी कठिन परिश्रम इन चोरों को पकड़ने में रहा है। फिलहाल गोरखनाथ पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *